











Govt Job: राजस्थान के महाविद्यालयों में निकली भर्तियां होंगी दोगुनी, सीएम भजनलाल शर्मा ने बैठक में लिया फैसला
R.खबर ब्यूरो। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के क्षेत्र को उत्कृष्ट बनाने और युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि उच्च शिक्षा विभाग में प्रक्रियाधीन भर्तियों को शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को पर्याप्त अवसर मिल सकें।
मुख्यमंत्री निवास पर शनिवार को आयोजित उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए रिक्त पदों पर भर्ती को दोगुना किया जाएगा। सीएम शर्मा ने कहा कि उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए मजबूत आधारभूत ढांचा तैयार किया जा रहा है, साथ ही विद्यार्थियों को तकनीकी सुविधाएं और नवाचार का अवसर देने पर भी फोकस है। उन्होंने विभागीय बजट घोषणाओं को समयबद्ध रूप से लागू करने के निर्देश दिए।
ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक:-
मुख्यमंत्री ने शनिवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक भी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इस दिशा में किसानों को पीएम कुसुम योजना से ऊर्जा प्रदाता बनाने और घरेलू उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
सीएम शर्मा ने कहा कि इससे उपभोक्ता अपनी ऊर्जा जरूरतें पूरी करने के साथ अतिरिक्त ऊर्जा बेचकर आय भी बढ़ा सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ एवं निर्बाध ऊर्जा उपलब्ध कराने के लक्ष्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।

