Govt Jobs: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया संशोधित परीक्षा कैलेंडर, जानें अब कब होगी पटवारी परीक्षा

Govt Jobs: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया संशोधित परीक्षा कैलेंडर, जानें अब कब होगी पटवारी परीक्षा

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अपनी आगामी भर्तियों को लेकर संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार इस कैलेंडर में कई परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है, खासकर पटवारी भर्ती परीक्षा की नई तारीख ने लाखों उम्मीदवारों को प्रभावित किया है।

बता दें कि पहले पटवारी परीक्षा 11 मई को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 17 अगस्त 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। साथ ही, ग्राम विकास अधिकारी (VDO) परीक्षा अब 31 अगस्त को होगी।

बोर्ड के अनुसार, यह बदलाव रिक्त पदों की संख्या में वृद्धि और आवेदन प्रक्रिया के पुनः प्रारंभ होने के कारण किया गया है। पहले पटवारी के लिए कुल 2020 पद घोषित किए गए थे, जिन्हें बढ़ाकर अब 3727 कर दिया गया है, यानी 1707 नए पद और जोड़े गए हैं।

संशोधित परीक्षा कैलेंडर 2025:-   

परीक्षा का नामपरीक्षा तिथि
पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा–202413 जून 2025
पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा–202517 अगस्त 2025
ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा–202531 अगस्त 2025
चतुर्थ श्रेणी परीक्षा–202419 से 21 सितम्बर 2025
परिचालक परीक्षा–20243 नवम्बर 2025
वाहन चालक परीक्षा–202423 नवम्बर 2025
पर्यवेक्षक (महिला) परीक्षा–202526 दिसम्बर 2025