Govt Jobs: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में जल्द 20000 पदों पर होगी भर्ती, युवाओं को मिलेगा रोजगार
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मेडिकल लहजे में ही सरकार के कामकाज की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग को स्ट्रॉंग इंजेक्शन दिया है। इसके तहत 23 हजार पदों पर राजस्थान पोर्टल पर ट्रांसपेरेन्ट तरीके से भर्तियां की गई हैं। जानकारी के अनुसार जल्द ही 20 हजार पदों पर और भर्ती की जाएगी।
अजमेर में शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन ब्लॉक के लोकार्पण के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात की। चिकित्सा मंत्री खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों एवं नर्सिंगकर्मियों के 90 प्रतिशत पद जल्द भरेगी। कांग्रेस सरकार का नाम लिए बगैर कहा कि जबकि पहले 50 प्रतिशत पदों पर भी भर्ती नहीं होती थी।