सुशासित पंचायत के विषय में ग्राम पंचायत सियासर चौगान को मिला दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत् विकास पुरस्कार

खाजूवाला, जिला परिषद बीकानेर में ग्राम पंचायत सियासर चौगान को पंचायतीराज मंत्रालय के निर्देशानुसार “सुशासित ग्राम पंचायत” विषय पर “दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सतत् विकास पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। जिला परिषद बीकानेर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नित्या के. द्वारा सरपंच खलील खांन पड़िहार, ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीणा एवं कनिष्ठ लिपिक ईकरार अहमद को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह् भेंटकर सम्मानित किया।

ग्राम पंचायत सियासर चौगान को यह पुरस्कार ग्राम पंचायत में सुशासन के लिये प्रदान किया गया है। ग्राम पंचायत सियासर चौगान को जिले स्तर पर सम्मान मिलने से समस्त ग्रामवासियों में खुशी की लहर है। सरपंच खलील पड़िहार ने बताया कि यह सम्मान सभी ग्रामवासियों के अथक सहयोग से मिला। खाजूवाला के सभी प्रशासनिक अधिकारियों और ग्राम पंचायत के समस्त कार्मिकों के सहयोग से ग्राम पंचायत सियासर चौगान को गौरवान्वित महसूस होने का अवसर प्रदान हुआ है। जिसमें सभी ग्राम पंचायत वासियों का समय समय पर सहयोग मिलता रहा है।