rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मूल्य पर मूंगफली व मूंग की खरीद सोमवार से शुरू हुई। इस मौके पर सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी व समिति के मुख्य व्यवस्थापक सांवरिया लाल पालीवाल ने खरीद शुरू करवाई। खरीद शुरू होने के पहले दिन मूंगफली 28 केजेडी निवासी देवीलाल जाखङ से शुरु हुई ओर पहले दिन मूंग आशाराम, भगवती देवी, कृष्ण लाल से शुरु की गयी।

खरीद केन्द्र प्रभारी मूलचंद गजरा ने बताया राज्य सरकार के द्वारा समर्थन मूल्य पर की जा रही मूंग व मूंगफली की खरीद खाजूवाला में सोमवार से शुरू की गयी। ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा मूंगफली का मूल्य 5550 रुपए व मूंग का समर्थन मूल्य 7275 उसे निर्धारित किया गया। ऐसे में प्रत्येक किसान से 25 क्विंटल मूंग व मूंगफली की खरीद की जाएगी। बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले खरीद केन्द्र पर मूंग के लिए मात्र 50 टोकन निर्धारित किए गए हैं वह टोकन पूरे हो गये। लेकिन अभी भी काफी किसान वंचित है। ऐसे में किसानों ने मांग की है कि खाजूवाला में मूंग खरीद के लिए टोकनों की संख्या और बढ़ाई जाए। ताकि सभी किसानों के मुंग समर्थन मूल्य पर बेचा जा सके।

इस मौके पर बेरियावाली क्रय विक्रय सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक सांवरिया लाल पालीवाल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान अपने समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए आए तब जिंस को सुखाकर साफ-सुथरा करके लाए ताकि सही गुणवत्ता के साथ किसानों की फसलें खरीद की जा सके। इस मौके पर खरीद एजेंसी आर. के. ट्रांसपोर्ट कंपनी बीकानेर व किसान लुम्बाराम खीचड़, कमलेश विश्नोई सहित सहकारी समिति के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।