rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar


खाजूवाला, बीएसएफ ग्राऊंड खाजूवाला में विश्व हिंदू परिषद खाजूवाला द्वारा आयोजित बजरंग दल एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में खाजूवाला, पूगल, बज्जू, छतरगढ़ व रावला की 1६ टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता व उपविजेता टीमों को प्रतिक चिह्न देकर व नगद पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
जिला संयोजक सत्यनारायण डेलू ने बताया कि खाजूवाला बीएसएफ ग्राऊंड में एक दिवसीय कब्बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता गुल्लूवाली की टीम रही। जिन्हे 7100 रुपए नगद, उपविजेता 14 बीडी की टीम रही जिन्हे 5100 रुपए नगद, तृतीय विजेता खानूवाली की टीम रही जिसे 3100 रुपए नगद देकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी टीमों को प्रशस्ति-पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रांत संयोजक विक्रम परिहार रहे। प्रतियोगिता में सीसीबी चेयरमैंन भागीरथ ज्याणी, जिलाध्यक्ष फूलदास स्वामी, जिला मंत्री नरपतदान चारण, जिला कोषाध्यक्ष श्यामलाल जांगीड़, सह संयोजक सुशील खिलेरी, नगर संयोजक रामावतार, बृजलाल चाहर, नितांत सिहाग व पूर्व जिला संयोजक प्रशांत सोनी आदि उपस्थित रहे।