खाजूवाला, खाजूवाला के रावला रोड पर स्थित गुरुद्वारा में बुधवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई। इस अवसर पर गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया। इसमें हजूरी रागी जत्था भाई गुरप्रीत सिंह भंगु ने शबद-कीर्तन से संगत को निहाल किया। वहीं बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं ने अरदास कर अमन-चैन व खुशहाली की दुआएं की।
इस मौके पर 114वीं बटालियन बीएसएफ़ के कमाडेंट हेमन्त यादव, डिप्टी कमाडेंट विनोद बड़सरा, साहस फाउंडेशन के अध्यक्ष हनीफ़ नागौरी, गुरुद्वारा प्रधान बलदेव बराड़, डॉ. बलकरण मान, जगसीर सिंह, मंगल सिंह मनकु, बाबूभाई कठातला ने गुरुद्वारा में मत्था टेका। इनका सिख समाज ने सरोपा भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान साध-संगत को गुरु का लंगर छकाया गया।