खाजूवाला के चक 14 पीकेडी में वन भूमि से निकाल ले गए जिप्सम, मामला दर्ज, रेंजर ने जेसीबी मशीन की जब्त

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर से जिप्सम माफिया सक्रिय हो गए है। बीती रात खाजूवाला के चक 14 पीकेडी में अज्ञात माफियाओ ने वन विभाग की भूमि में से जिप्सम निकाल लिया। जिसपर वन विभाग ने जेसीबी जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात माधोडिग्गी के चक 14 पीकेडी में वन भूमि से कुछ जिप्सम माफियाओ ने अवैध रूप से जिप्सम का खनन कर परिवहन किया। ग्रामीणों ने बताया कि यहां कई दिनों से जिप्सम का अवैध खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना वन विभाग व प्रशासन के अधिकारियों को दी थी लेकिन रात को कोई भी अधिकारी नही आया। यहां वन-विभाग की मिलीभगत की शिकायत भी ग्रामीणों ने की।
क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज बेरियाँवाली विजय लक्ष्मी मील ने बताया कि चक 14 पीकेडी में वन भूमि से अवैध रूप से जिप्सम खनन किया गया है। यहां से लगभग 30 टन जिप्सम निकाला गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर कोई नही मिला। इसके बाद जांच शुरू की गई और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया। लेकिन चालक नही मिला। वही जिप्सम परिवहन करने वाले वाहनों की तलाश की जा रही है।