वन भूमि में से निकाल रहे थे जिप्सम, शिकायत के बाद अधिकारियों ने पकड़े पाँच ट्रक व एक जेसीबी

आए दिन हो रहा जिप्सम का अवैध खनन, ग्रामीणों ने 181 पर शिकायत की तो जागे जिम्मेदार अधिकारी

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में जिप्सम का अथाक भण्डारण है। यहां वन-विभाग, अराजीराज तथा कुछ किसानों की जमीनों में जिप्सम का भण्डाण है। जिससे इस क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों से अवैध जिप्सम माफिया सक्रिय है। हालांकि वन-विभाग व प्रशासन द्वारा दो-तीन माह पूर्व कार्यवाही की जिसके बाद शांति रही और अब फिर से ये माफिय सक्रिय हो गए। इन माफियाओं में से कुछ स्थानीय है तो कुछ लोग बाहरी भी यहां आकर जिप्सम का खनन कर रहे है। जब-जब मीडिया में खबरे छपती है तो प्रशासन कार्रवाई तो करता है लेकिन यह कार्रवाई महज खानापूर्ति होती है। ऐसी ही एक कार्रवाई वन-विभाग व पुलिस द्वारा मंगलवार को माधोडिग्गी में की गई है।
खाजूवाला के माधोडिग्गी, पीकेडी, पीबी, सामरदा नौसेरा, 15 केजेडी, 6 एसजेएम, कुण्डल, संजरवाला, एनजेएम आदि स्थानों पर सरकारी वन-विभाग की जमीनों में जिप्सम है। जिसपर इन माफियाओं की नजर है। जिसके चलते जिप्सम माफिया यहां से जिप्सम का अवैध रूप से खनन कर परिवहन कर रहे है। साथ ही ये यहां से जिप्सम निकालकर अन्यत्र स्थान की एसटीपी दिखाकर रवाना काटकर जिप्सम को फैक्ट्रियों तक पहुंचा रहे है। पुलिस द्वारा पाँच ट्रक पकड़े गए थे। जिनमें से तीन ट्रक थाना परिसर में खड़े करवाए गए वहीं दो ट्रक थाने के बाहर खड़े थे। लेकिन पुलिस ने बताया कि कार्रवाई चार ट्रकों पर की गई है।

यहां चल रहा है खनन:-
खाजूवाला क्षेत्र के माधोडिग्गी के 11 पीकेजेडी, 14 पीकेडी, 15 केजेडी व नौसेरा आदि स्थानों पर वन-विभाग की भूमि में से पिछले कुछ दिनों से अवैध जिप्सम खनन का काम चल रहा था। जिसपर ग्रामीणों द्वारा वन-विभाग के अधिकारियों तथा पुलिस को सोमवार देर रात सूचना की गई वहीं मंगलवार प्रात: दूरभाष पर शिकायत की तो कार्रवाई अमल में लाई गई।

दर्जनों ट्रक निकाल ले गए जिप्सम:-
ग्रामीणों ने बताया कि खाजूवाला के माधोडिग्गी के पीकेडी में वन-विभाग की बेरियांवाली रेंज व 15 केजेडी क्षेत्र में वन-विभाग की दंतौर रेंज में पिछले कुछ दिनों में लगभग 250 से अधिक ट्रक जिप्सम अवैध कर जिप्सम माफिया ले गए। वहीं सोमवार रात्रि को पीकेडी क्षेत्र से लगभग 60 ट्रकों में जिप्सम भरकर परिवहन किया गया है। सोमवार रात्रि को वन-विभाग के डीएफओ तथा थानाधिकारी को सूचना दी गई कि पीकेडी क्षेत्र में अवैध रूप से जिप्सम का खनन किया जा रहा है। अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई वहीं मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक जिप्सम का खनन किया जा रहा था। जिसपर ग्रामीणों ने 181 पर शिकायत दर्ज करवाई तो पुलिस व वन-विभाग के अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। जिसमें टीम ने यहां से दर्जनों वाहन पकड़े है। जिसके बाद यहां चल रही लगभग 9 जेसीबी मशीन तथा मौके पर खड़े दर्जनों ट्रक भाग गए।

यह की गई कार्रवाई:-
खाजूवाला थानाधिकारी अरविन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जिप्सम की खनन की शिकायत मिली। जिसपर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो यहां से तीन जिप्सम से भरे हुए ट्रक व एक खाली ट्रक तथा एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। वहीं वन-विभाग द्वारा मौके से एक ट्रक को जब्त किया है। जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

वन-विभाग की भूमि से निकल रहा जिप्सम:-
खाजूवाला के माधोडिग्गी पीकेडी व 15 केजेडी क्षेत्र में वन-विभाग की जमीनें है। जिसपर दोहरे आवंटन का मामला है। जिसमें किसानों ने स्टे लाकर यहां काबिज है। जिनमें अपार जिप्सम का भण्डारण है। यहां न्यायालय के स्टे की आड़ में जिप्सम खनन किया रहा है। वहीं बार-बार शिकायत के बावजूद भी विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है।

यह होनी चाहिए कार्रवाई:-
वन-विभाग व अराजीराज भूमि से जिप्सम अवैध रूप से निकालने का मामला आए दिन सामने आता है। ऐसे में 6 एसजेएम में अवैध जिप्सम खनन को लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला खनन विभाग द्वारा दर्ज करवाया गया है। वहीं प्रशासन व विभाग कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करके इतिश्री कर लेते है। ऐसे में मिली भगत का खेल सामने आ रहा है। प्रशासन को चाहिए कि सरकारी जमीनों में जिप्सम निकालने वाले माफियाओं के नाम से नामजद मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे इन माफियाओं के हौंसले पस्त होंगे।

वर्जन
खाजूवाला के 11 पीकेडी वन-विभाग की बेरियांवाली रेंज के अन्र्तगत अवैध खनन की शिकायत मिली। जिसपर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए एक जिप्सम से भरी हुई गई गाड़ी जब्त की है। जिसके खिलाफ वन-विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।

सुरेन्द्रपाल मीणा
कार्यवाहक क्षेत्रीय रेंज अधिकारी बेरिवांवाली।

वर्जन
खाजूवाला के 11 पीकेडी क्षेत्र से अवैध जिप्सम खनन की शिकायत मिली। जिसपर मौके पर पहुंचे पुलिस की टीम ने तीन ट्रक जिप्सम से भरे हुए, एक खाली ट्रक व एक जेसीबी को जब्त किया है। इनके कागज सम्बन्धित विभाग से चैक करवाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
अरविन्द्र सिंह शेखावत
थानाधिकारी, पुलिस थाना खाजूवाला।