ऐसा क्या हुआ की बीकानेर में रसोई गैस की सप्लाई हुई आधी, पढ़ें ये खबर
बीकानेर। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ कार्यरत ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का असर बीकानेर सहित पूरे राजस्थान में गहराता जा रहा है। चौथे दिन भी हड़ताल जारी रहने से जिले में रसोई गैस की सप्लाई लगभग 50 फीसदी तक घट गई है। इससे न केवल घरेलू उपभोक्ता प्रभावित हो रहे हैं बल्कि गैस एजेंसियों की होम डिलीवरी सेवाएं भी ठप पड़ गई हैं। बीकानेर जिले में कार्यरत 26 ट्रांसपोर्टरों ने बीपीसीएल अधिकारियों को समय-समय पर अपनी समस्याओं से अवगत कराया, लेकिन समाधान न मिलने से वे गाड़ियां खड़ी करने को मजबूर हो गए।