हनुमानगढ़ ब्रेकिंग: बाइक को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलटी, महिला टीचर सहित तीन की मौत; 11 घायल
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में महिला टीचर सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 यात्री घायल हो गए। हादसा संगरिया रोड पर मानकसर के पास उस समय हुआ, जब एक बाइक को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। जिला कलक्टर और एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया गया।

बस के नीचे दबकर दो बाइक सवारों की मौत:-
पुलिस के अनुसार विश्वकर्मा ट्रेवल्स की बस हनुमानगढ़ से डबवाली जा रही थी। रास्ते में सामने आई बाइक को बचाने के दौरान बस सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकराकर पलट गई। हादसे में बस सवार महिला टीचर की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस के नीचे दबने से बाइक सवार दो युवकों ने भी दम तोड़ दिया। 11 घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
जिनकी मौत हुई:-
- लखविंद्र सिंह (40) पुत्र मंगू सिंह, निवासी नगराना
- बग्गा सिंह (28) पुत्र जगसीर सिंह, निवासी नगराना
- कमलदीप कौर (35) पुत्री बलवंत सिंह, निवासी नई आबादी हनुमानगढ़ टाउन — सरकारी स्कूल में पीटी टीचर
ये लोग घायल हुए:-
- अनवर अली (45), निवासी रामपुर यूपी
- जगजीत सिंह (42), हनुमानगढ़ जंक्शन
- रामदेवी (62), श्रीकरणपुर
- सुरेंद्र कुमार (45), सुरेशिया
- सुखचरण सिंह (29), सुरेशिया
- मखनलाल (45), सुरेशिया
- अजय कुमार (24), ऐलनाबाद (हरियाणा)
- महेंद्र सिंह (70), जंडावाली
- आनंद पांडे (40), हनुमानगढ़ जंक्शन
- कालूराम (47), कणवाली, रावतसर
- पुष्पा (40), कर्णपुर
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और बस चालक की लापरवाही के कोण से भी मामले को देखा जा रहा है।

