हनुमानगढ़: बेखौफ बदमाशों ने होटल संचालक को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट, हत्या करते हुए सीसीटीवी में हुए कैद
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल में घुसकर संचालक को गोलियों से भुनकर उसे मौत के घाट उतार दिया और इस दौरान मृतक के बेटे को भी गंभीर चोट आई।
वहीं इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक के बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर मामले की जांच में जुट गई।
हनुमानगढ़ जिले के भादरा में एक होटल संचालक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, दो बाइक सवार युवकों ने होटल में घुसकर होटल संचालक सुरेश बिजारणिया को गोली मारी। जिससे उनकी मौत हो गई। इस दौरान सुरेश के पुत्र को भी मामूली चोट आई। घटना का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो युवक सुरेश बिजारणिया को गोली मारते हुए और फिर मौके से फरार होते हुए दिखाई दे रहे हैं। गोली लगने से सुरेश बिजारणिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र घायल हो गया। भादरा पुलिस ने इस मामले में पूर्व में हुई एक हत्या के मामले में रंजिश की आशंका जताई है। पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों की तलाश के लिए नाकाबंदी करवाई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।