rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

हनुमानगढ़: घग्गर नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर हाई अलर्ट, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

R.खबर ब्यूरो। हनुमानगढ़ में घग्गर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक हरिशंकर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने तेज बारिश के बीच बहाव क्षेत्र का दौरा किया। संवेदनशील जगहों पर निगरानी और मिट्टी के कट्टों सहित सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए।

शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने, मोबाइल-व्हाट्सएप सक्रिय रखने और मुख्यालय नहीं छोड़ने की हिदायत दी। छुट्टियों पर गए कार्मिकों को तुरंत ड्यूटी जॉइन करने के आदेश दिए गए हैं।

बैठक में मुख्य बिंदु:-

* संवेदनशील क्षेत्रों में राहत कैंप तैयार रहें, भोजन, बिजली, पानी व पशुओं के लिए अलग व्यवस्था की जाए।

* मार्ग बंद होने की स्थिति में चेतावनी बोर्ड लगें, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और सायरन दुरुस्त रहें।

* SDRF व सिविल डिफेंस टीमों को एक्टिव मोड पर रखा जाए।

* स्वास्थ्य विभाग को दवाइयों व मेडिकल टीमों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी।

जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट:-

चीफ इंजीनियर प्रदीप ने जानकारी दी कि घग्गर नदी की कुल क्षमता 23,000 क्यूसेक है, जिसे आईजीएनपी में डाइवर्जन द्वारा 28,000 क्यूसेक तक बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल 15,800 क्यूसेक पानी बह रहा है जो नियंत्रण में है। अब तक 1,63,000 मिट्टी के कट्टे उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

कलेक्टर के निर्देश:-

* सभी राजकीय कार्यालय अवकाशों में भी खुले रहेंगे।

* जिले के सभी पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहेंगे, पेट्रोल-डीजल आरक्षित रहेगा।

* राशन दुकानों पर खाद्य सामग्री का पर्याप्त भंडारण अनिवार्य किया गया।

* प्रभावित क्षेत्रों में तटबंधों की मजबूती और अतिरिक्त कट्टों की भराई की जाएगी।

कंट्रोल रूम नंबर:-

जिला कलेक्टर ने आमजन से अफवाहों से बचने और केवल प्रशासनिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की। आपात स्थिति में नागरिक 01552-260299 पर संपर्क कर सकते हैं।

बैठक में एडीएम उम्मेदी लाल मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जनेश तंवर, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।