हनुमानगढ़: ट्रक और जीप का भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौके पर ही मौत, 2 गंभीर घायल

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में घने कोहरे के चलते एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आई है, जंहा हनुमानगढ़ जिले के फेफाना थाना क्षेत्र में देर रात ट्रक और जीप में भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे नोहर-भादरा सड़क मार्ग पर हुआ। जंहा घने कोहरे के चलते ट्रक और जीप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में जीप सवार मनोज और की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक जसाना गांव के रहने वाले थे। आज पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए है।

दो घायलों का उपचार जारी:-                

हादसे में जीप सवार दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार ​के लिए नोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में दोनों को हायर सैंटर रेफर कर दिया। अभी दोनों घायलों की हालत स्थिर है।

हादसे में जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त:-

हादसा इतना भयंकर था कि जीप का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ट्रक भी क्षतिगस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को थाने में रखवा दिया है।

मौके से भागा ट्रक चालक:-

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मृतक सुरेंद्र के बड़े भाई ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज करवाया है। फिलहाल, पुलिस जांच में जुटी हुई है।