हनुमानगढ़: नन्हे मेहमान का इंतज़ार कर रहा था परिवार, लेकिन मिली दर्दनाक खबर— नहर में मिला बेटे का शव, गर्भवती बहू लापता

R.खबर ब्यूरो। हनुमानगढ़, घर में खुशियों के आने की तैयारी चल रही थी। परिवार नन्हे मेहमान की किलकारी सुनने का इंतज़ार कर रहा था, लेकिन उससे पहले ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सात दिन से बेटे–बहू की तलाश में नहर किनारे डेरा डालकर बैठे परिजनों की उम्मीद शनिवार को तब खत्म हो गई, जब नहर से युवक का शव बरामद हुआ।

दंपती के जूते, मोबाइल और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट मिलने के बाद परिवार को थोड़ी उम्मीद थी कि शायद दोनों कहीं निकल गए हों, लेकिन शनिवार सुबह मिली जानकारी ने घर में मातम छा दिया। पत्नी रजनी अभी भी लापता है, और परिवार के सदस्य नहर व हैड के पास निरंतर पहरा दे रहे हैं।

नहर में मिला शंभु का शव:-

सूचना के अनुसार, गांव सूरेवाला के थेहड़ जोगेंद्र सिंह वाला निवासी शंभु सिंह (23) पुत्र जसवंत सिंह का शव रावतसर वितरिका में थालड़का क्षेत्र के पास मिला। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और दोपहर में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के चाचा राम सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तीन महीने पहले शादी:-

तीन महीने पहले शादी हुई थी और रजनी करीब दो महीने की गर्भवती थी। 29 नवंबर को शंभु पत्नी को डॉक्टर दिखाने के लिए हनुमानगढ़ ले जाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद दोनों मसीतांवाली हैड के पास रुके थे, जहां अगले दिन किनारे उनके सामान मिले।

अच्छा तैराक था शंभु:-

परिजन रामा सिंह ने बताया कि शंभु बहुत अच्छा तैराक था और गांव के ज्यादातर युवक तैरना जानते हैं। रामा सिंह का मानना है कि संभवतः रजनी पानी में फिसल गई हो, और उसे बचाने की कोशिश में शंभु भी बहाव में फंस गया। मृतक की जेब से 1100 रुपए और मोबाइल का चार्जर मिला है। पुलिस, परिजन और आपदा प्रबंधन टीम मिलकर रजनी की तलाश में जुटे हुए हैं। नहर के पास दंपती का मिला सामान अभी भी जांच का मुख्य आधार है।