शादी से पहले छिन गई खुशियां: बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, शादी का कार्ड बांटने के दौरान हुई दर्दनाक मौत

R.खबर ब्यूरो। बूंदी, स्टेट हाइवे 34 पर नैनवां के पास सोमवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने भीड़ंत में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसके पिता सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को नैनवां अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी रेफर कर दिया गया।

कार्ड बांटकर लौट रहे थे, रास्ते में हुआ हादसा:-

जजावर निवासी शांतिलाल रेगर अपनी बेटी की 30 नवंबर को होने वाली शादी के कार्ड बांटने के लिए बेटे रोहित (15) को साथ लेकर निकले थे। नैनवां में रिश्तेदारों को कार्ड देने के बाद दोनों देई की ओर जा रहे थे कि नैनवां से करीब 3 किलोमीटर आगे सामने से आ रही बाइक से तेज टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। शांतिलाल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें कोटा रेफर किया गया है।

दूसरी बाइक के दोनों युवक घायल:-

दूसरी बाइक पर सवार संडीला गांव के 18 वर्षीय अंकित और 15 वर्षीय अजय भी घायल हो गए। दोनों को बूंदी अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना के बाद दोनों बाइकों पर सवार चारों लोग सड़क पर गिर पड़े। सूचना पर 108 एंबुलेंस पहुंची और घायलों को नैनवां अस्पताल पहुंचाया। मृतक का शव मोर्चरी में रखा गया है, मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।