हरमाड़ा हादसाः नहीं थम रहे आंसू, एक और घायल ने दम तोड़ा, 15 हुई मृतक संख्या, अभी भी कई गंभीर…

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, हरमाड़ा थाना क्षेत्र के लोहामंडी इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शराबी डंपर चालक की लापरवाही से अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई गंभीर घायलों का एसएमएस और कांवटिया अस्पताल में उपचार जारी है। शनिवार रात इलाज के दौरान अजय नामक युवक की भी मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ गई है। पुलिस को आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

डंपर चालक को 15 दिन की न्यायिक हिरासत:-

हादसे के बाद गिरफ्तार किए गए डंपर चालक को कोर्ट ने 15 दिन की जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने पुलिस को उसी आधार पर जांच करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब इस मामले को हत्या के नजरिए से जांच रही है।

संयुक्त टीम ने की जांच, कई खामियां उजागर:-

हादसे के बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों की टीमें लगातार कार्रवाई में जुटी हैं। जांच के लिए गठित संयुक्त कमेटी ने लोहामंडी क्षेत्र का दौरा किया और वहां कई गंभीर खामियां पाई गईं। इन्हीं बिंदुओं के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

17 वाहन रौंदे, 25 से ज्यादा लोग घायल:-

जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त डंपर चालक नशे में धुत था। उसने औसत से कई गुना अधिक शराब पी रखी थी, जिसके चलते उसका नियंत्रण वाहन पर नहीं रहा। बताया गया कि उसका पैर एक्सीलेटर पर ही अटका रह गया और उसने ब्रेक तक नहीं लगाए। डंपर ने रास्ते में 17 वाहनों को रौंद दिया और 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दस लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि बाकी ने अस्पताल में दम तोड़ा।