बीकानेर: 19 वर्षीय युवती ने दवा समझ कर पी लिया जहर हुई मौत


rkhabarrkhabar

बीकानेर: 19 वर्षीय युवती ने दवा समझ कर पी लिया जहर हुई मौत

बीकानेर। 19 वर्षीय युवती ने दवा समझकर जहर पी लेने से मौत की खबर सामने आई है। घटना बज्जू थाना क्षेत्र के फुलासर बड़ा गांव की है। जहां 19 वर्षीय युवती ने भूलवश दवा की शीशी समझ कर अनजाने में जहर पी लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।