बीकानेर: आमने-सामने से आ रहे ट्रक और कार भिड़े, एक की मौत
ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जामसर पुलिस थाना क्षेत्र की है। जहां पर खारा टोल के पास आमने-सामने से ट्रक और कार की भिड़ंत हो गयी। जिसमें कार में सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में पीबीएम भेजा गया। जहां पर कार चालक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार कार चालक की पहचान पूगल क्षेत्र में रहने वाले इस्माइल के रूप में हुई है। कार में केवल इस्माइल एक ही मौजूद था। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

