खाजूवाला, खाजूवाला दंतौर सड़क मार्ग पर चक 7 एसएसएम के पास आमने सामने की टक्कर की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई है। इस संबंध में अज्ञात चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 जनवरी की रात्रि को सियासर चौगान के चक 7 एसएसएम में पिकअप व मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार पठाने खां पुत्र नसीर खाँ निवासी सियासर चौगान की मौत हो गई। वही अज्ञात चालक के खिलाफ खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
खाजूवाला-दंतौर सड़क मार्ग पर बाईक पिकअप की आमने सामने की टक्कर, एक युवक की हुई मौत
