बड़ी खबर: कोहरे के कारण पिकअप-कार की आमने-सामने टक्कर, पिकअप पलटी खाने से 20 लोग घायल
अनूपगढ़। नेशनल हाईवे 911 पर पतरोड़ा गांव के पास शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक पिकअप और कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पिकअप पलटी खा गई। पिकअप में सवार 20 लोग और कार में सवार दो लोग हादसे में घायल हो गए। हादसे की सूचना पर अनूपगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को अनूपगढ़ और घड़साना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हादसे में सास बहू की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
एएसआई राजेंद्र कुमार ने बताया-कार सवार अनूपगढ़ से घडसाना की ओर जा रहे थे। वहीं घड़साना की तरफ से अनूपगढ़ की ओर एक पिकअप मजदूरों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान पतरोड़ा गांव के बाद दोनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। प्रथम दृष्टया कोहरा ही हादसे का कारण लग रहा है। अनूपगढ़ और नई मंडी घड़साना के सरकारी अस्पताल में भर्ती घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती सास-बहू के सिर में चोट आने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।