दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की भिड़ंत, 60 वर्षीय कुम्भाराम मेघवाल की हुई मृत्यु

खाजूवाला, खाजूवाला में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक युवक गम्भीर घायल हो गया। जिसे बीकानेर रैफर किया गया है। हादसे में हुई मौत के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया गई।
मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के बिजली बोर्ड के पास दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें वार्ड नंबर 23 खाजूवाला निवासी 60 वर्षीय कुंभाराम मेघवाल की मौत हो गई। वही 8 केजेडी निवासी 22 वर्षीय मुशरफ घायल हो गया। घायल युवक को खाजूवाला सीएचसी लाया गया, यहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस के टीम अस्पताल पहुंची। प्रथम दृश्य तेज रफ्तार होने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है।