











खाजूवाला, कोरोनाकाल के दौरान डिस्पेंसरियों में लगाए गए स्वास्थ्य सहायकों को पिछले 5 महीनों से भुगतान नहीं मिल रहा है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। वेतन नही मिलने से नाराज कर्मचारी अब आन्दोलन पर उतर आए है। कर्मचारियों ने सोमवार को खाजूवाला उपखंड कार्यालय पर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया और बकाया वेतन दिलाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के नाम का ज्ञापन सौपा।
स्वास्थ्य कर्मी रामकुमार ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान चिकित्सा विभाग ने डिस्पेंसरियों में स्वास्थ्य सहायक के पद पर लगाया था। लेकिन सोमवार तक 5 महीने बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों को भुगतान नही मिल रहा है। भुगतान नही मिलने से उनका घर का गुजारा नही मिल रहा है। कर्मचारियों ने बताया की भुगतान को लेकर आये दिन विभाग के चक्कर निकाल रह है मगर उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है। इसलिए राज्य सरकार से हमारी मांग है की हमे शीघ्र बकाया भुगतान दिलाया जाए। अगर समय रहते हमारी मांग पूरी नही की तो स्वास्थ्य सहायक कार्यबहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जिसकी समस्त जिम्मेवारी राज्य सरकार व चिकित्सा विभाग की होगी।

 
 