दिल दहला देने वाली वारदात: बुजुर्ग महिला और 5 वर्षीय नातिन की बेरहमी से हत्या, सिर-छाती और पेट पर किए गहरे वार; दामाद पर हत्या का आरोप

R.खबर ब्यूरो। उदयपुर के सलूंबर उपखंड में एक सनसनीखेज डबल मर्डर ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। सेमारी थाना क्षेत्र के घोड़ासर गांव में शुक्रवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने घर में सो रही 65 वर्षीय महिला और उसकी 5 वर्षीय नातिन की नृशंस हत्या कर दी।

घटना की क्रूरता इतनी ज्यादा थी कि महिला के दोनों पैर धारदार हथियार से काट दिए गए, जबकि मासूम बच्ची पर भी कई वार कर मौत के घाट उतारा गया।

चीखें सुनकर पहुंचे पड़ोसी, देखा खौफनाक मंजर:-

थानाधिकारी गोपाल कृष्ण मीणा के मुताबिक, रात करीब 11 बजे घर से अचानक चीखें सुनाई दीं। पड़ोसी भागकर पहुंचे तो फर्श पर गौरी मीणा और उनकी नातिन खून से लथपथ पड़ी थीं। दोनों के सिर, छाती और पेट पर गहरे घाव मिले। महिला के पैरों से चांदी के कड़े भी गायब थे।

वारदात के वक्त परिवार सत्संग में था:-

घटना के समय परिवार पास में चल रहे सत्संग में शामिल था। बुजुर्ग महिला और बच्ची घर के हॉल में सो रही थीं। पुलिस का मानना है कि 2–3 हमलावरों ने घर खाली पाकर हमला किया। प्राथमिक जांच में स्पष्ट है कि घर से कोई बड़ी चोरी नहीं हुई। एसपी राजेश यादव ने बताया कि कड़ों की लूट के जरिए वारदात को चोरी जैसा दिखाने की कोशिश की गई है, जबकि मौत सिर और शरीर पर हुए वारों से हुई।

दामाद पर शक, पहले भी दे चुका था धमकी:-

मृतका के पति धन्ना मीणा ने संदेह जताते हुए अपने दामाद गंगाराम मीणा को जिम्मेदार बताया। उनके अनुसार, गंगाराम शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था और सास-ससुर से नाराज रहता था। कई बार धमकियां भी दी थीं। घटना के बाद से वह गायब है। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम से पहले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस जांच तेज, कई टीमें गठित

शनिवार सुबह एसपी राजेश यादव, डिप्टी चांदमल सिंगारिया और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। घर की बारीकी से तलाशी ली गई और फिंगरप्रिंट सहित हथियारों के निशान जुटाए गए। पुलिस ने संदिग्धों की तलाश के लिए कई टीमें बनाई हैं और आसपास के गांवों में दबिश दी जा रही है।