राजस्थान में दिल दहला देने वाली वारदात: बेटे ने गेंती से वार कर पिता को उतारा मौत के घाट, छुट्टी पर घर आया था CISF जवान
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में गुरुवार सुबह रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई। पीपाड़ सिटी के साथीन गांव में छुट्टी पर आए एक सीआईएसएफ जवान ने गुस्से में आकर अपने ही पिता की गेंती से हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने आरोपी बेटे प्रकाश पिचकिया को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा— “मैंने देश के गद्दार को मारा है।” हालांकि, वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
गुस्से में आकर गेंती से ताबड़तोड़ वार:-
जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह किसी बात को लेकर प्रकाश का अपने पिता रामपाल (60) से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर प्रकाश अपना आपा खो बैठा और गेंती से पिता पर लगातार वार कर दिए, जिससे मौके पर ही रामपाल की मौत हो गई।
बीच-बचाव में आए पड़ोसी भी गंभीर घायल:-
घर से उठी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आरोपी को रोकने की कोशिश की। लेकिन प्रकाश ने गेंती से उन पर भी हमला कर दिया। इसमें दो पड़ोसी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीपाड़ सिटी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस-एफएसएल की टीम मौके पर, साक्ष्य जुटाए:-
वारदात की जानकारी मिलते ही वृताधिकारी बिलाड़ा अन्नराज सिंह व पीपाड़ सिटी थानाधिकारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया गया। एफएसएल टीम ने मौके से खून से सनी गेंती, कपड़े और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए। आरोपी से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
फौजी बेटे का झटका देने वाला दावा:-
पुलिस पूछताछ में प्रकाश ने खुद को “देशभक्त” बताते हुए पिता को “गद्दार” कहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से तनावग्रस्त था या किसी अन्य कारण से हत्या हुई— इसकी जांच की जा रही है।
गांव में सदमा, परिवार बेहाल:-
स्थानीय लोगों के अनुसार प्रकाश सीआईएसएफ में तैनात है और कुछ दिनों की छुट्टी पर घर आया हुआ था। किसी मामूली बहस के बाद उसने पिता पर लगातार वार किए और तब तक हमला करता रहा जब तक रामपाल की मौत नहीं हो गई।
वारदात से गांव में सनसनी और परिवार में मातम पसरा है।

