दिल दहला देने वाली वारदात: चांदी का कड़ा हथियाने के लिए बेटे ने कुल्हाड़ी से माता-पिता की हत्या की, आरोपी फरार

R.खबर ब्यूरो। अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना का खुलासा हुआ। हादरहेड़ा गांव में एक बेटे ने अपने ही वृद्ध माता-पिता की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह थी मां के पैर में पहना हुआ चांदी का कड़ा। आरोपी बेटा वह कड़ा लेकर फरार हो गया। इस वारदात से पूरा गांव स्तब्ध है।

मृतक दंपति की पहचान हरिराम जाटव (70) और उनकी पत्नी शांति देवी (65) के रूप में हुई है। दोनों शनिवार रात घर में सो रहे थे, तभी छोटे बेटे ओमप्रकाश उर्फ ओमी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों की जान ले ली। वारदात के बाद वह मां के पैर से चांदी का कड़ा निकालकर भाग गया।

सुबह घर से नहीं निकले तो खुला राज:-

रविवार सुबह जब दोनों बुजुर्ग घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों को शक हुआ। वे घर के अंदर पहुंचे तो खून से सने शव देखकर सन्न रह गए। उन्होंने तुरंत मृतक के बड़े बेटे मोहरपाल को सूचना दी, जो अलवर में चिनाई का काम करता है। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई।

पुलिस ने मौके पर जुटाए साक्ष्य:-

थानाधिकारी विजयपाल सिंह और डीएसपी कैलाश जिंदल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बड़ौदामेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

बड़े भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट:-

मोहरपाल ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई ओमप्रकाश शराब पीने का आदी है और आए दिन माता-पिता से झगड़ा करता रहता था। बीती रात उसने मामूली बात पर गुस्से में दोनों की हत्या कर दी और मां के पैर का चांदी का कड़ा लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने गठित की टीम:-

पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है। गांव में इस घटना के बाद मातम पसरा हुआ है।