दिल दहला देने वाला सड़क हादसा: छोटे भाई की शादी से पहले बड़े भाई की दर्दनाक मौत, कैंटरा की टक्कर से छिना खुशी का माहौल

R.खबर ब्यूरो। भरतपुर, हलैना राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कस्बा हलैना के पास कैंटरा वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार पटवारी कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर जा रहा युवक सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हलैना निवासी कुलदीप और सोनू अलग-अलग बाइकों से हलैना बस स्टैंड से जयपुर की ओर जा रहे थे। तभी भरतपुर से जयपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कैंटरा ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कैंटरा कुलदीप की बाइक को करीब 100 फीट तक घसीटते हुए ले गया, जिससे 35 वर्षीय कुलदीप पुत्र सरमन की मौके पर ही मौत हो गई।

शादी का घर मातम में बदला:-

कुलदीप के घर में छोटे भाई के लग्न टीका का कार्यक्रम रविवार को होना था, लेकिन अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। घर का खुशियों भरा माहौल एक ही पल में शोक में बदल गया। घटना की खबर मिलते ही कस्बे में शोक की लहर फैल गई और बाजार बंद हो गया।

गंभीर रूप से घायल को भरतपुर किया रेफर:-

गंभीर रूप से घायल सोनू को प्राथमिक इलाज के बाद आरबीएम हॉस्पिटल, भरतपुर रेफर किया गया है, जहां वह डॉक्टरों की निगरानी में है।

घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार:-

हादसे के बाद कैंटरा ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।