Heatwave Alert: राजस्थान के अधिकांश शहरों में अगले 3 दिन प्रचंड गर्मी का अलर्ट

Heatwave Alert: राजस्थान के अधिकांश शहरों में अगले 3 दिन प्रचंड गर्मी का अलर्ट

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान में आगामी तीन दिन तक प्रचंड गर्मी का असर देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो वायुमंडल में हो रहे परिवर्तन के चलते 16 से 18 अप्रैल तक गर्मी का सबसे प्रचंड असर रहने की आशंका है। आज से 18 अप्रैल तक पश्चिमी इलाकों के साथ पूर्वी राजस्थान के शहरों में भी अलग-अलग स्थानों पर लू चलने का अंदेशा है। मौसम विभाग ने 16-18 अप्रैल के दौरान पश्चिमी राजस्थान और 17-18 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में रात में भी गर्म हवा के थपेड़े महसूस होने व पारे में बढ़ोतरी होने पर सर्वाधिक गर्मी का असर रहने की चेतावनी जारी की गई है।

पश्चिम से पूर्व तक 3 दिन अलर्ट:-                                                                         

प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। बाड़मेर, जैसलमेर में दिन का तापमान 44 डिग्री या उससे अधिक दर्ज हो रहा है। वहीं मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार अगले 3 दिन प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में प्रचंड गर्मी का असर रहने वाला है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश के पश्चिमी भागों के साथ अब पूर्वी इलाके भी अगले तीन दिन हीटवेव की जद में आने वाले हैं। पश्चिमी सतही गर्म हवाओं के असर से लगभग पूरे प्रदेश में अगले तीन दिन हीटवेव का दौर सक्रिय रहने की चेतावनी दी गई है।

5 शहरों को राहत, शेष में पारा 40 डिग्री पार:-

प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत 5 शहरों में बीते 24 घंटे में ​अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहा है। वहीं विंड पैटर्न में बदलाव से हवा में आर्द्रता घटने पर आगामी दिनों में आगामी दिनों में पारे में बढ़ोतरी होने की आशंका है। बीती रात बीकानेर में सर्वाधिक 28.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। राज्य के अधिकांश शहरों में हवा में आर्द्रता 13 से 44 फीसदी के मध्य दर्ज की गई।

वीकेंड पर गर्मी से राहत की उम्मीद:-

आईएमडी के अनुसार, अगले 3-4 दिनों के दौरान प्रदेश के पूर्व-पश्चिमी इलाकों में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है, जो 18 अप्रैल तक जारी रहेगी। 19 और 20 अप्रेल को फिर से तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने पर गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।