राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में लगातार हो रही बारिश ने कई जिलों में स्थिति को विकट बना दिया है। मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर के पहले सप्ताह में भी भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल चुका है और वर्तमान में दक्षिण पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित है। इसके अतिरिक्त, बंगाल की खाड़ी में एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में अगले 4-5 दिन तक मानसून (Monsoon) की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, और राजसमंद में तेज बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया है। जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना है। इसके अलावा, जयपुर, भरतपुर, और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।