Heavy Rain: आफत की बारिश ने बरपाया कहर… हुआ दर्दनाक हादसा, 4 युवतियां डूबी नाड़ी में, 3 की दर्दनाक मौत

Heavy Rain: आफत की बारिश ने बरपाया कहर… हुआ दर्दनाक हादसा, 4 युवतियां डूबी नाड़ी में, 3 की दर्दनाक मौत

R.खबर ब्यूरो। अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र स्थित उतडा गांव में दर्दनाक हादसा हो जानें की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बकरियां चराने गई 4 युवतियां नाड़ी में डूब गई। जिसमें से तीन की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं एक युवती अचेत हो गई है। 

तीनों युवतियों के शवों को JLN अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वंही अचेत युवती का अस्पताल में उपचार जारी है। मृत युवतियां आपस में बहनें बताई जा रही हैं। मृतकों की पहचान सिमरन, बिलकिस, नाजिया के रूप में हुई है। वहीं आशु नामक युवती का अस्पताल में उपचार जारी है।