Heavy Rain Warning: राजस्थान में मानसून फुल मेहरबान, अगले 180 मिनट में इन 12 जिलों में होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में इस समय मानसून पूरी तरह से मेहरबान है। जानकारी के अनुसार जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में आज सुबह से बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 180 मिनट के लिए अलर्ट जारी किया है। बता दें कि इस अलर्ट के तहत राजस्थान के 12 जिलों में बारिश फुल मेहरबान हो सकती हैं। इसके लिए मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
अगले तीन घंटों में इन जिलों में आएगी बारिश:-
मौसम विभाग ने आगामी अगले तीन घंटे में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जयपुर शहर, बूंदी, करौली, चूरू, टोंक, अलवर, दौसा व सवाईमाधोपुर जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश आएगी और कहीं-कहीं पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा अन्य 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
25 से 27 जून तक भारी वर्षा की संभावना
मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए 25 से 27 जून के दौरान गंभीर मौसम गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इन तीन दिनों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश, तेज़ हवाएं और आंधी-तूफान की संभावना बनी हुई है। खासकर कोटा, भरतपुर और जयपुर संभागों में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा हो सकती है।