खाजूवाला, राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत पेंशनर्स के पंजीयन के लिए मंगलवार से उपकोष कार्यालय में हेल्प डेस्क शुरू की गई। उप कोषाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि पेंशनर समाज के रामधन बिश्नोई ने पेंशनर्स को पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करने में सहयोग किया। इस योजना का लाभ लेने के लिए 31 अक्टूबर से पहले पंजीकरण करवाने और इसमें समस्या आने पर हेल्प डेस्क पर संपर्क करने की बात कही गई।
स्वास्थ्य योजना में पंजीकरण के लिए हेल्प डेस्क शुरू
