भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर मिली हेरोइन, 2.50 करोड़ बताई जा रही बरामद हेरोइन की कीमत
R.खबर ब्यूरो। श्रीगंगानगर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा दौलतपुरा के समीपवर्ती संगतपुरा गांव में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार को एक खेत से 522 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। बीएसएफ और मटीलीराठान पुलिस के संयुक्त अभियान में इस हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.50 करोड़ रुपए आंकी गई है। बताया जा रहा है कि हेरोइन पीले रंग के पैकेट में बंद थी, जिस पर कुड़ी बनी थी और छोटे अक्षरों में कुछ लिखा हुआ था। अधिकारियों का मानना है कि यह पैकेट संभवतः पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गिराया गया।
ग्रामीणों ने बीएसफ को दी जानकारी :
मिली जानकारी के अनुसार घटना का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय किसान हरकिर्तन सिंह मान, पुत्र जसविंद्र सिंह मान, अपनी नरमे की फसल में पानी लगा रहे थे। रविवार शाम को खेत में पानी की बारी के दौरान उन्होंने एक संदिग्ध पैकेट देखा। इसके बाद उन्होंने गांव में सूचना दी। शाम 6 बजे बीएसएफ को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही बीएसएफ के जवान और मटीलीराठान थाना प्रभारी सुभाष चंद्र अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे बीएसएफ और पुलिस ने खेत में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई अन्य संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। खेत में ही हेरोइन का वजन तोला गया, जो 522 ग्राम निकला। मटीलीराठान पुलिस ने पैकेट को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।