
खाजूवाला, जाट धर्मशाला में आड़त व्यापारी भागीरथ पूनिया की प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर सर्व समाज ने उनके चित्र पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम जाट धर्मशाला अध्यक्ष भागीरथ ज्याणी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मनीराम गोदारा ने कहा कि भागीरथ पूनियां एक शांत स्वभाव के व्यापारी थे। उन्होंने हमेशा व्यापार हित में ही बात की और व्यापार को आगे बढ़ाने की सोच रखी। उन्होंने व्यापार मण्डल में भी अच्छी सोच के अनुसार काम किया। उनके द्वारा किये गये कार्यों और उनकी अच्छी व्यापारिक सोच को हमेशा याद रखा जाएगा। प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर स्वर्गीय भागीरथ पूनिया के सुपुत्र लेफ्टीनेट कर्नल बलराज पूनिया तथा रक्षा मंत्रालय में कार्यरत्त धनराज पूनियां ने परिवार सहित हाईटेक लाईब्रेरी बनाने के लिए जाट धर्मशाला में एक 60 गुणा 30 हॉल की नींव रखी। हॉल को पूर्णरुप से तैयार कर स्वर्गीय भागीरथ पूनिया के सुपुत्रों द्वारा जाट धर्मशाला को समर्पित किया जायेगा।

मनीराम गोदारा ने कहा कि स्वर्गीय भागीरथ पूनिया की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके सुपुत्रों द्वारा विद्यार्थियों के लिए वातानुकुलित हाईटेक लाईब्रेरी का निर्माण करवाने का जो निर्णय लिया है, ऐसा निर्णय अनुकर्णीय कार्य है। स्वर्गीय भागीरथ पूनिया की सोच भी शिक्षा की अलख जगाने को लेकर हमेशा अग्रणी रही, यही कारण है कि उनके दोनों सुपुत्र अच्छी शिक्षा हासिल कर बड़े पदों पर नौकरी कर रहे हैं तथा अपने पिता के सपने को साकार कर रहे हैं। हाईटैक लाईब्रेरी के निर्माण की सोच बहुत ही अच्छी सोच है और क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी। हाईटैक लाईब्रेरी में लाईव कक्षाओं का संचालन भी होगा।