तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, 1 युवक की मौत
श्रीगंगानगर। जिले के श्री विजयनगर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और उसके दो साथी घायल हो गए। हादसा स्टेट हाईवे 94 पर श्री विजयनगर के निकटवर्ती गैस गोदाम के पास रात करीब 12 बजे हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली भी हादसे के बाद काफी दूर जाकर खेत में गिर गई। इस हादसे में कार सवार समीर (21) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में समीर के साथ सवार अजनीश और अंकित को गंभीर चोटें आईं। दोनों को तुरंत श्री विजयनगर के गवर्नमेंट अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। इलाज के दौरान एक घायल को श्री गंगानगर रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही श्री विजयनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। मृतक समीर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए श्री विजयनगर के राजकीय चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार की गति काफी तेज थी। इससे ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से हट गया और सामने चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।