खाजूवाला, केंद्रीय विद्यालय सीसुबल खाजूवाला में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य श्रवण कुमार ने हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता रहे। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पारितोषिक से सम्मानित किया।
कार्यक्रम संयोजक व पखवाड़ा प्रभारी मनप्रीत सिंह गिल ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान कविता पाठ, भाषण, वाद विवाद, नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी आदि विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

समापन समारोह का मुख्य आकर्षण काव्य पाठ रहा। जिसमे लोकेश, सुरेन्द्र दैया व मनप्रीत सिंह गिल द्वारा सुमधुर कविता पाठ किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य श्रवण कुमार द्वारा हिंदी महत्ता पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए राष्ट्र के विकास में हिंदी के योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने मातृभूमि के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रणव गुप्ता, आदर्श भटनागर, रमेश कुमार, कौशल पड़िहार, सुषमा यादव व अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।