शहर के इस इलाके में पुलिस की बड़ी रेड, एक साथ 30 जुआरियों को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते पकड़ा, 12.5 लाख रुपये बरामद
हनुमानगढ़। भादरा थाना पुलिस ने स्पेशल टीम के सहयोग से ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 30 जुआरियों को गिरफ्तार किया।
भादरा थाना पुलिस ने मंगलवार रात को स्पेशल टीम के सहयोग से ताश के पत्तों पर जुआ खेलते 30 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से साढ़े 12 लाख रुपए से अधिक की जुआ रकम बरामद की और नौ वाहन भी सीज किए। पकड़े गए अधिकतर जुआरी हरियाणा व पंजाब राज्य के हैं।
जानकारी के अनुसार अवैध धंधों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भादरा पुलिस थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई वीरचंद के नेतृत्व में टीम मंगलवार रात को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रोही कलाना में सुन्दरपाल पुत्र जैलाराम जाट की ढाणी में कई लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने सुन्दरपाल की ढाणी में दबिश देकर जुआ खेल रहे 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 12 लाख 62 हजार 320 रुपए की जुआ रकम बरामद हुई।