बीकानेर: 10 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर ने पुलिसकर्मियों पर स्कार्पियो चढ़ाई

बीकानेर: 10 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर ने पुलिसकर्मियों पर स्कार्पियो चढ़ाई

अवैध हथियार के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर और 10 हजार रुपए के इनामी अपराधी ने पुलिसकर्मियों पर स्कार्पियो चढ़ा दी जिससे दो जवानों को चोटें आईं और सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने पीछा कर स्कार्पिओ में सवार चार अपराधियों को हिरासत में ले लिया। राणीसर बास निवासी सदर पुलिस थाना का हिस्ट्रीशीटर व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज अवैध हथियार के मामले में फरार चल रहा था। उस पर 10,000 रुपए का इनाम घोषित था। जिला डीएसटी टीम को उसके नोखा में होने की जानकारी मिली थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम नोखा पहुंची तो काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में सवार एचएस नरेश अपने साथियों के साथ नागौर पहुंच गया। डीएसटी टीम ने उसका पीछा किया और नागौर पुलिस को सूचना दी। कुचामनसिटी पहुंचने पर पता चला कि एचएस और उसके साथी नारायणपुरा की ओर निकल गए। टीम ने नावां थाने के एएसआई जगराम को सूचना दी और वहां की पुलिस ने नाकाबंदी की। स्कार्पियो गाड़ी वहां पहुंची तो नावां पुलिस ने रोकने की कोशिश की। अपराधियों ने अपनी स्कार्पिओ वापस पीछे घुमाई और भागने की कोशिश की। सामने से बीकानेर डीएसटी की टीम के पुलिसकर्मियों ने उतरकर स्कार्पिओ को रोकने की कोशिश की। अपराधियों ने भागने के लिए स्कार्पियो पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया और उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे हेड कांस्टेबल वासुदेव और एएसआई दीपक यादव चोटिल हो गए। बदमाशों की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। डीएसटी टीम और नावां पुलिस ने करीब 150 मीटर तक पीछा कर एचएस नरेश, जवाहर नगर निवासी दिनेश चौधरी, विक्रम भोबिया और रामनिवास बिश्नोई को हिरासत में ले लिया। एएसआई दीपक की ओर से नावां थाने में अपराधियों के खिलाफ जानलेवा हमला, सरकारी गाड़ी को टक्कर मारने और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया है। चारों अपराधी नावां पुलिस की गिरफ्त में है। चोटिल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज कराया गया है। अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में कांस्टेबल देवेन्द्र, कर्णपाल, श्रीराम, सूर्यप्रकाश और राजेन्द्र शामिल थे।