Hit And Run: ट्रेलर ने स्कूटी सवार दो भाइयों को कुचला; चालक वाहन छोड़कर फरार

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, खिरणी फाटक के पास सोमवार सुबह सर्विस रोड पर दर्दनाक हिट एंड रन हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी पर जा रहे दो युवकों को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक लगभग एक किलोमीटर तक ट्रेलर लेकर भागा और फिर वाहन सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में माचवा निवासी मोहित ओझा और मध्य प्रदेश निवासी प्रमोद ओझा की जान चली गई।

रोज की तरह काम पर जा रहे थे:-

मोहित और प्रमोद पीओपी का काम करते थे और रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी एक साइट पर काम करने जा रहे थे। इसी दौरान खिरणी फाटक सर्विस रोड पर ट्रेलर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

रिश्ते में भाई थे दोनों:-

दोनों आपस में रिश्ते में भाई बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन राहुल ओझा के मुताबिक, दोनों हमेशा साथ काम करते थे और उसी दौरान यह हादसा हो गया।

डंपर हादसे की याद हुई ताजा:-

घटना स्थल से कुछ किलोमीटर दूर विश्वकर्मा 14 नंबर पुलिया के पास हाल ही में डंपर की चपेट में आने से 15 लोगों की मौत हुई थी। सोमवार का यह हादसा उसी भयावह मंजर की याद ताज़ा कर गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।