चिकित्सालय में आयोजित हुआ सम्मान समारोह, शर्मा को साफा व माला पहनाकर किया सम्मानित

खाजूवाला, खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य भवन स्थित आयुर्वेद औषधालय में कार्यरत वरिष्ठ आयुर्वेद कंपाउंडर महावीर प्रसाद शर्मा का चिकित्सालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर चिकित्सालय के चिकित्सक नर्सिंग कर्मी व मंडी के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मंडी के प्रबुद्ध नागरिक हरफूल सिंह सैनी ने इस मौके पर कहा कि महावीर शर्मा ने खाजूवाला में वैध होने के नाते अपनी ड्यूटी इमानदारी व सच्चाई से निभाई। इसी के साथ ही उन्होंने खाजूवाला के कई युवाओ को पढ़ाकर एक शिक्षक की भूमिका भी निभाई तथा रामलीला के मंचन में विशेष सहयोग देकर सदैव मंडी की उन्नति के बारे में कार्य किया। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों ने वरिष्ठ आयुर्वेद कंपाउंडर महावीर प्रसाद शर्मा का माला पहनाकर व साफा पहनाकर सम्मानित किया। वही नर्सिंग कर्मियों ने स्मृति चिन्ह देकर उनके द्वारा दी गई सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

आयुर्वेद नर्सेज संयोजक रामावतार डूडी, चिकित्सा अधिकारी पूनाराम रोझ, डॉ सत्यप्रकाश कुशवाह, डॉ अनुभव चौधरी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ओमप्रकाश लेखराव, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सत्तासर श्रवण सिंह शेखावत, वरिष्ठ कंपाउंडर जितेन्द्र सिंह, आयुर्वेद नर्स सरिता पंवार 22 केवाईडी, चिकित्सालय के विक्रम बिश्नोई, पूर्व वैध मुरारीलाल, विक्रम, सवाई सिंह सहित अनेकों मंडी के गणमान्य नागरिक व चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहे।