घरेलू विवाद में पत्नी का खौफनाक कदम, गुस्से में लोहे की मूसली से पति की हत्या, भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट

R.खबर ब्यूरो। जयपुर में एक बार फिर घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। प्रतापनगर थाना पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार महिला सोनी प्रजापत (32) पत्नी गौरव अग्रवाल, सेक्टर-19 प्रतापनगर निवासी है।

झगड़े के बाद लिया खौफनाक कदम:-

पुलिस के अनुसार, 7 नवंबर को गणेश कॉलोनी, महेश नगर निवासी अमित कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसका छोटा भाई गौरव प्रतापनगर में पत्नी सोनी के साथ रहता था। दोपहर करीब तीन बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर सोनी ने लोहे की मूसली से गौरव के सिर पर कई वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से गौरव की मौके पर ही मौत हो गई।

पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना:-

शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और मृतक का बड़ा भाई अमित कुमार जयपुरिया अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया।

पत्नी ने स्वीकार किया जुर्म:-

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हत्या का कारण घरेलू कलह थी। पूछताछ में आरोपी सोनी ने पति की हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।