भीषण हादसा: टायर फटने से कार डंपर से भिड़ी, 10 दिन की मासूम सहित 2 की मौत
R.खबर ब्यूरो। झुंझुनूं रोड स्थित डूंडलोद गर्ल्स स्कूल के पास शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति और 10 दिन की नवजात बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
टायर फटने से बिगड़ा बैलेंस:
पुलिस के अनुसार, जयपुर से टमकोर जा रहा परिवार रिश्तेदार से मिलने के बाद लौट रहा था। कार जैसे ही डूंडलोद गर्ल्स स्कूल के पास पहुंची, अचानक टायर फट गया। वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे डंपर से सीधा जा टकराया।
दो की मौत, दो घायल:-
दुर्घटना में मोहम्मद मकसूद (47) पुत्र मोहम्मद मनीर, निवासी टमकोर—जो कुछ समय से जयपुर के विद्याधर नगर में रह रहे थे—की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही 10 दिन की नवजात मेविश पुत्री इकरामुद्दीन की भी दर्दनाक मृत्यु हो गई। घायल खेरुनिशा (30) और इकरामुद्दीन (32) को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। खेरुनिशा ने अभी 10 दिन पहले ही बच्ची को जन्म दिया था, इसी वजह से परिवार कुछ दिनों से जयपुर में ठहरा हुआ था।
जाम लगा, पुलिस ने हटवाए वाहन:-
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। टक्कर के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था। क्रेन की मदद से डंपर और कार को सड़क से हटाया गया और यातायात सामान्य कराया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।

