R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के अजमेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा रुपनगढ उपखंड के ग्राम सुरसुरा स्थित घसवां की ढाणी के पास शनिवार देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। थाना प्रभारी सत्यवान सिंह मीणा ने बताया कि हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाईवे पर सुरसुरा के पास एक वैन और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना में अशोक कुमावत उम्र 25 साल पुत्र लालचंद कुमावत निवासी बिहारी पोल किशनगढ़ और सोमवीर गुर्जर उम्र 33 साल पुत्र रामलाल गुर्जर निवासी नया शहर किशनगढ़ की मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर रूपनगढ़ थानाधिकारी सत्यवान सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों मृतकों के शव रूपनगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में पहुंचाये। सड़क दुर्घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। थाना प्रभारी के अनुसार मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। रूपनगढ़ पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।