जयपुर-अजमेर हाइवे पर भीषण हादसा: पाम ऑयल से फिसली एंबुलेंस, दो की मौत, तीन गंभीर घायल

R.खबर ब्यूरो। जयपुर-अजमेर हाइवे पर बगरू के छीतरोली स्टैंड के पास रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क पर फैले पाम ऑयल के कारण एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में एंबुलेंस में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा:-

पुलिस के अनुसार, छीतरोली स्टैंड पर एक पाम ऑयल टैंकर खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आए बजरी से भरे डंपर ने टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे टैंकर से पाम ऑयल सड़क पर फैल गया। इसी बीच किशनगढ़ से जयपुर की ओर जा रही एंबुलेंस तेज रफ्तार (करीब 100 किमी प्रति घंटा) से वहां पहुंची और फिसलकर सामने खड़े ट्रक से जा टकराई।

दो की मौत, तीन घायल:-

हादसे में किशनगढ़ निवासी दिनेश कुमारी (55) और विक्की उर्फ वीरम सिंह (31) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एंबुलेंस चालक सतीश धामाणी (31), अमित वैष्णव (30) और मरीज बिठुदास (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पहले बगरू सीएचसी और बाद में एसएमएस अस्पताल जयपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

इलाज के लिए जा रही थी एंबुलेंस:-

घटना के समय एंबुलेंस में मरीज बिठुदास को एसएमएस अस्पताल जयपुर ले जाया जा रहा था। वाहन में बिठुदास के साथ उनकी पत्नी दिनेशी कुमारी, बेटा अमित वैष्णव और उसका मित्र विक्की मौजूद थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पुलिस जांच जारी:-

हादसे की सूचना मिलते ही बगरू और वैस्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों व मृतकों को अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना के चलते कुछ समय के लिए हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक और डंपर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन ने सड़क पर फैल चुके पाम ऑयल को हटाने का कार्य शुरू किया और भविष्य में ऐसे हादसों से बचाव के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।