भीषण सड़क हादसा: बस से टक्कर के बाद कार में लगी आग, युवक की जिंदा जलने से हुई दर्दनाक मौत
R.खबर ब्यूरो। चूरू जिले के रतनगढ़ में नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की कार में जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रतनगढ़ के पास उस समय हुआ जब एक प्राइवेट बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद भड़क उठी आग, नहीं बच पाया चालक:-
जोरदार टक्कर के बाद कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। कार के अंदर फंसे युवक ओमप्रकाश सोनी (24) बाहर निकल नहीं पाए और आग में झुलसकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कोई भी कार के पास नहीं जा सका।

पहुंची पुलिस टीम और दमकल:-
सूचना मिलते ही रतनगढ़ नगर पालिका की दमकल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया, लेकिन तब तक ओमप्रकाश की जान जा चुकी थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।


