भीषण सड़क हादसा: फॉर्च्यूनर-बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत
R.खबर ब्यूरो। सीकर, जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। गंगापुरा गांव के पास सालासर हाईवे पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।
डीवाईएसपी अरविंद कुमार जाट ने बताया कि मृतक युवक झुंझुनू जिले के मलसीसर क्षेत्र के निवासी थे और किसी काम से फतेहपुर की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे गंगापुरा के पास पहुंचे, सामने से आ रही फॉर्च्यूनर ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में फतेहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक का शव फतेहपुर के राजकीय धानका अस्पताल की मोर्चरी में और दूसरे का शव रामगढ़ शेखावाटी अस्पताल में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, फॉर्च्यूनर में चार लोग सवार थे, जो हरियाणा के सोनीपत जिले से सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि फॉर्च्यूनर सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए।
डीवाईएसपी अरविंद जाट ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वाहन को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

