rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

भीषण सड़क हादसा: बस और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर, चालक की मौके पर मौत

R.खबर ब्यूरो। बाड़मेर जिले के नेशनल हाईवे-68 पर मेडिकल कॉलेज के पास दमानियों की ढाणी स्कूल के समीप रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। भाडखा से बाड़मेर की ओर जा रही एक निजी बस और बाड़मेर से भाडखा की तरफ आ रही बोलेरो कैंपर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल को तुरंत बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।

ग्रामीण थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि हादसा दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर के कारण हुआ। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया जाएगा।