अज्ञात कारणों के चलते घर में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

खाजूवाला, दंतोर मंडी के वार्ड नंबर 3 में अज्ञात कारणों के कारण घर में आग लगने से घर में रखा घरेलू सामान व इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी की घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों ने पहुंचकर कड़ी मकसद के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना को लेकर दंतोर पुलिस थाना में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
दंतोर पुलिस थाना में पीड़ित 28 वर्षीय पवन कुमार पुत्र सादुलराम नाई वार्ड नंबर 3 दंतोर निवासी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह दंतोर के वार्ड नंबर 3 में एक किराए के मकान में रह रहा है। और बेल्डिंग मिस्त्री है। अचानक से दोपहर में उसको सूचना मिली कि उसके घर में आग लगी हुई है। वह घर पर जाकर देखा तो आग ने विकराल रूप ले रखा था और स्थानीय आसपास के पड़ोसी आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे थे। जब तक सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया तब तक उसके घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके घर में रखे घरेलू सामान के साथ-साथ फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, एलसीडी, सिलाई मशीन, सहित अन्य सामान जलकर लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।