खाजूवाला, जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति एवं मारवाड़ जन सेवा समिति बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सैंकड़ों रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अनुकर्णीय कार्य किया।
गुरुवार को बिश्नोई धर्मशाला खाजूवाला में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में क्षेत्र के रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा अपने रक्त का दान किया। जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति द्वारा रक्तादाताओं का शिविर में स्वागत किया गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। शिविर में रक्त केन्द्र ट्रांसफ्युजन मेडिसिन विभाग पीबीएम एवं संबद्ध चिकित्सालय वर्ग सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर की टीम ने अपनी सेवाऐं देकर 221 यूनिट रक्त का संग्रह किया। शिविर में डॉक्टर कुलदीप मेहरा, डॉक्टर विकास कलेर, डॉक्टर नितेश स्वामी तथा पूरी मेडिकल टीम ने अपनी सेवाऐं दी। सन्त निरंकारी मिशन की टीम ने व्यवस्था में अपनी-अपनी सेवाऐं देकर अनुकर्णीय कार्य किया। बिश्नोई मंदिर विकास समिति द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई वहीं दानदाताओं तथा भामाशाह ने अपना-अपना योगदान देकर रक्तदान शिविर को सफल बनाया। जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति संस्थापक विनोद कुमार डारा ने रक्तदान शिविर में रक्त देने वाले तथा शिविर में योगदान देने वाले समस्त कार्यकर्त्ताओं का आभार व्यक्त किया। जीवनदायिनी ब्लड सेवा समिति संचालक डॉक्टर पूनाराम रोझ, डॉक्टर लवलीन कपिल ने रक्तदान शिविर में भामाशाह तथा किसी भी तरह का सहयोग करने वाले समस्त उन कार्यकर्त्ताओं का ट्रॉफी देकर सम्मान किया। शिविर में सीमा सुरक्षा बल 114 वीं वाहिनी समादेष्टा हेमंत यादव, डिप्टी कमाण्डेंट विनोद कुमार बड़सरा का साफा पहना कर स्वागत किया। शिविर में महावीर सोनी, गौशाला अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग, राकेश अरोड़ा, जियाराम पूनियां, सुनील सिहाग, प्रशांत बिश्नोई, लाजपत बिश्नोई, रामकुमार तेतरवाल, सीताराम डारा, महावीर बिश्नोई, अनूपसिंह, राजेन्द्र आचार्य आदि उपस्थित रहे।
सैकड़ों रक्तदाताओं ने किया अपने रक्त का दान
