rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, इंदिरा गांधी नहर परियोजना में सिंचाई पानी की मांग को लेकर घड़साना में सोमवार को किसानों की महापड़ाव हुई। इस महापड़ाव में अनूपगढ़ शाखा के अंतिम छोर खाजूवाला व पूगल क्षेत्र के किसान पहुंचे। ऐसे में बिश्नोई धर्मशाला से सैकड़ो किसानों घड़साना में होने वाले महापड़ाव के लिए रवाना हुए।

इन्दिरा गांधी नहर परियोजना से निकलने वाली अनूपगढ़ शाखा व पूगल ब्रांच के किसानों के द्वारा पिछले काफी समय से सिंचाई पानी की मांग को लेकर आंदोलन व प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य सरकार व अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते हाल ही में चार में से एक समूह में पानी दिया जाएगा जिसके विरोध में यह महापड़ाव किया गया है। किसानों की मांग है कि रबी फसल के लिए चार में से दो ग्रुप पानी दिया जाए। किसानों ने इस मौके पर कहा कि पोंग डैम में पर्याप्त मात्रा में पानी होने के बाद भी सिंचाई पानी नहीं दिया जा रहा।